मूडीज ने भारत की रेटिंग बढ़ाई
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)| अर्थव्यवस्था और निवेशकों के मनोबल को बढ़ाते हुए अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को भारत की रेटिंग बढ़ाकर बीएए2 कर दी है, जबकि पिछले 14 सालों से इसे निवेश के लिहाज से सबसे कम रेटिंग बीएए दी गई थी।
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह पिछले तीन सालों से किए गए संरचनात्मक बदलाव को मिली ‘अत्यधिक उत्साहजनक’ वैश्विक मान्यता है।
मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने एक बयान में कहा, रेटिंग में सुधार का फैसला आर्थिक और संस्थागत सुधारों में जारी प्रगति को देखते हुए लिया गया है। जैसे-जैसे वक्त बीतता जाएगा, भारत की वृद्धि दर में इजाफा होगा। इस बात की भी संभावना है कि मध्यम अवधि में सरकार पर कर्ज का भार भी कम होता जाए।
मूडीज ने कहा, हालांकि मूडीज का यह मानना है कि सुधारों को जारी रखने से भारत का ज्यादा कर्ज कहीं उसका क्रेडिट प्रोफाइल खराब न कर दे।
भारत की रेटिंग बढ़ने का शेयर बाजार में भी असर देखा गया और बीएसई का सेंसेक्स 235.98 अंकों की तेजी के साथ और एनएसई का निफ्टी 68.85 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ।
एजेंसी ने कहा, अब तक किए गए सुधार सरकार के व्यापार के माहौल में सुधार, उत्पादकता में वृद्धि, विदेशी और घरेलू निवेश को बढ़ावा, और अंतत: मजबूत और टिकाऊं विकास को बढ़ावा देने के सरकार के उद्देश्यों को आगे बढ़ाते हैं।
लेकिन मूडीज ने चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर के अनुमान में कमी की है और इसका कारण नोटबंदी और जीएसटी (वस्तु और सेवा कर) लागू करने को बताया है।
एजेंसी ने कहा, जीएसटी और नोटबंदी जैसे सुधारों ने निकट भविष्य में विकास दर पर असर पड़ा है।
एजेंसी ने 2018 के मार्च में खत्म होनेवाले वित्त वर्ष में देश की विकास दर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।
मूडीज की रेटिंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह बेहद उत्साहजनक है। यह सरकार द्वारा किए गए संरचनात्मक सुधारों पर अंतर्राष्ट्रीय मुहर है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, यह पिछले कुछ वर्षों में उठाए गए सभी सकारात्मक कदमों को देर से मिली मान्यता है। यह एक मान्यता और प्रक्रिया है, जिसे भारत ने पिछले तीन-चार वर्षों में पार किया है, और संरचनात्मक सुधारों ने भारत को उच्च विकास पथ पर रखा है।
देशों को क्रेडिट रेटिंग देने वाली अमेरिकी संस्था मूडीज ने सम्प्रभु देशों की रेटिंग में 13 सालों बाद भारत के स्थान में सुधार करते हुए उसे ‘बीएए2’ कर दिया है। इसके अलावा इसने भारत की स्थानीय और विदेशी मुद्रा की मजबूती की रेटिंग बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दिया है।
मूडीज ने देश की रेटिंग को सकारात्मक से बढ़ाकर स्थिर कर दिया है और कहा कि यह भारत सरकार के आर्थिक और संस्थागत सुधारों के व्यापक कार्यक्रम का नतीजा है।
उन्होंने कहा, मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में सुधार करना हमारी सरकार की ओर से पिछले तीन वर्षों में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए किए गए सकारात्मक प्रयासों का नतीजा है।
जेटली ने कहा, जीएसटी को सफलतापूर्वक लागू करने को वैश्विक रूप से भारतीय कर ढांचे में एक ऐतिहासिक सुधार के रूप में मान्यता दी गई है। इन सभी कदमों में बड़े सुधार किए गए हैं। पिछले कुछ वर्षों में उठाए गए सभी कदम एक रोडमैप के तहत थे।
उन्होंने कहा, यह बेहद उत्साहजनक है कि 13 वर्षों बाद अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिली है।
मंत्री ने कहा, तीन सालों से हम कई ढांचागत सुधार कर रहे थे। यहां तक कि हमने विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 30 पायदान की छलांग लगाई है। अब 13 साल के लंबे इंतजार बाद भारत को अपग्रेड की गई रेटिंग मिली है।
वहीं, सरकार के सुर में सुर मिलाते हुए भारतीय कॉरपोरेट जगत ने शुक्रवार का कहा कि मूडीज की संप्रभु राष्ट्रों को दी जानेवाली रेटिंग में भारत की रेटिंग में सुधार सरकार द्वारा पिछले 3-4 सालों में किए गए सुधारों का नतीजा है।
फिक्की के अध्यक्ष पंकज आर. पटेल ने कहा, मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में किया गया सुधार सरकार द्वारा पिछले तीन-चार सालों में किए गए विभिन्न सुधारों का नतीजा है और हम इसका स्वागत करते हैं।
उन्होंने कहा, मूडीज द्वारा किए गए रेटिंग अपग्रेड के साथ ही हाल में भारत ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में भी सुधार किया है, जो बताता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं। भारत की विकास की कहानी पहले से कहीं अधिक आशाजनक है और हम वैश्विक निवेश समुदाय के आत्मविश्वास के स्तर में और सुधार देख रहे हैं। इस कदम से न सिर्फ देश में विदेशी निवेश को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बेहतर दरों पर विदेशों से पैसे उधार लेने की हमारी संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को निवेश को लेकर भारत की रेटिंग अपने सबसे निचले स्तर के बीएए से बढ़ाकर बीएए2 कर दी, जबकि देश को लेकर अनुमान को सकारात्मक से बढ़ाकर स्थिर कर दिया है और कहा कि यह भारत सरकार के आर्थिक और संस्थागत सुधारों के लिए चलाए जा रहे व्यापक कार्यक्रम का नतीजा है।
एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने कहा, मूडीज इनवेस्टर सर्विस द्वारा भारत की रेटिंग बढ़ाने से भारतीय कॉरपोरेट जगत की प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर वैश्विक वित्तीय बाजारों का लाभ उठाने की क्षमता में वृद्धि होगी।