दिल के मरीजों के लिए जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय ने किया हृदय परीक्षण शिविर का आयोजन
मथुरा। वृन्दावन स्थित जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय के तत्वावधान में इंदप्रस्थ अपोलो अस्पताल और एशिया पैसिफिक वास्कुलर सोसाइटी के सहयोग से बुधवार और गुरुवार को दो दिवसीय नि:शुल्क हृदय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
शिविर का संचालन डॉ प्रो.एन.एन खन्ना, एमडी, डीएम, एफआरसीपी, वरिष्ठ इन्टरवेनशनल सलाहकार, अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के कार्डियोलॉजी एंड वास्कुलर सहित एशिया पैसिफिक वास्कुलर सोसाइटी अध्यक्ष एवं उनकी टीम के सदस्यों डॉ नसार अब्दिली, डॉ गुरुदत्त महाराना, डॉ सुदेश कुमार एवं नाइजीरिया व इण्डोनेशिया से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। जे.के.सी वृन्दावन की मुख्य चिकित्सक डॉ सुपर्णा राव ने बाह्य चिकित्सकों की टीम के साथ मिलकर इस शिविर को संचालित किया।
बता दें कि, वृन्दावन में स्थापित जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय श्री जगतगुरुत्तम कृपालु महाराज जी द्वारा स्थापित एक वृहत अंतरराष्ट्रीय संस्था है यह जगतगुरु कृपालु परिषद की एक महत्वपूर्ण इकाई है जिसका उद्घाटन दिनांक 18 सितम्बर 2015 को हुआ था।
चिकित्सालय का उद्देश्य
इस चिकित्सालय का उद्देश्य ब्रज मण्डल एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाना है व इसके साथ ही यह चिकित्सालय अभावग्रस्त एवं असहाय जन साधारण लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा प्रदान करने जैसा सराहनीय काम कर रहा है।
नि:शुल्क हृदय परीक्षण शिविर का आयोजन
बड़ी संख्या में मरीजों के रजिस्ट्रेशन के कारण शिविर दो दिन तक चला । डॉ खन्ना सहित पूरी टीम ने सिर्फ चंद घंटों का अवकाश लेकर पूरे दिन मरीजों की सेवा की।
नि:शुल्क दवाइयां भी बांटी
एक ओर जहां इस शिविर में कुशल व योग्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों के आवश्यक परीक्षण जैसे-ECHO & ECG किये गए। साथ ही मरीजों को उजित परामश के साथ मुफ्त दवाइयां बाटी गईं।
जे.के.सी ने दी डॉक्टर्स को बधाइयां
डॉक्टरों को द्वारा दी गये सहयोग की बदौलत इस दो दिवसीय नि:शुल्क हृदय परीक्षण को महान सफलता दिलाई। जिसके लिए जे.के.सी, वृन्दावन ने डॉक्टर खन्ना समेत पूरी टीम को उनके अदभुत प्रयासों के लिए बधाइयां दी व उनका शुक्रिया अदा भी किया।