अन्तर्राष्ट्रीय
चीनी दूत उत्तर कोरिया भेजे जाने की ट्रंप ने प्रशंसा की
वाशिंगटन, 17 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की सरकार द्वारा अपने दूत को उत्तर कोरिया भेजने को एक बड़ा कदम बताया और इसकी प्रशंसा की है। ट्रंप ने गुरुवार को अपने ट्वीट में कहा कि यह कदम कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु गतिरोध सुलझाने की दिशा में काम कारगर हो सकता है।
ट्रंप ने कहा, चीन अपने दूत व प्रतिनिधिमंडल को उत्तर कोरिया भेज रहा है। एक बड़ा कदम है, देखिए क्या होता है।
अमेरिकी नेता ने हाल ही में एशिया के पांच देशों का दौरा खत्म किया है, जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया पर अपने परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए कई देशों से अधिक राजनयिक दबाव डालने का आह्वान किया था।
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के प्रमुख सांग ताओ शुक्रवार को उत्तर कोरिया के दौरे पर हैं।