अन्तर्राष्ट्रीय

आईएस ने सीरिया, इराक में 95 फीसदी इलाके खोए

बगदाद, 17 नवंबर (आईएएनएस)| सीरिया और इराक के 95 फीसदी इलाकों से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपना नियंत्रण खो दिया है। यह जानकारी जिहादी समूह से लड़ने वाले वैश्विक गठबंधन में अमेरिकी राष्ट्रपति के दूत ने दी।

जॉर्डन में बुधवार को गठबंधन के सदस्यों के बीच हुई बैठक में ब्रेट मैकगर्क ने कहा, 2014 में गठबंधन का गठन होने के बाद से आईएस ने इराक और सीरिया के 95 प्रतिशत इलाकों पर नियंत्रण खो दिया है।

मैकगर्क ने कहा, करीब 75 लाख लोगों को आजाद कराया गया है। सीरिया में विदेशी लड़ाकों के प्रवाह में ठहराव आया है। सीमा पर बहुत सारे लड़ाकों को रोका गया।

इस दौरान मैकगर्क ने राजनीतिक और कूटनीतिक कार्रवाई के साथ सेनाओं की सफलताओं के महत्व और इराक व सीरिया में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए परियोजनाओं के सतत समर्थन पर भी जोर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close