Uncategorized

स्विगी ने ‘स्विगी एक्सेस’ किया लांच

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)| फूड डिलिवरी प्लेटफार्म स्विगी ने गुरुवार को ‘स्विगी एक्सेस’ लांच किया, जो रेस्टोरेंट पार्टनर को अपने व्यापार के विस्तार करने में मदद करेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे ग्राहकों को पड़ोस के अच्छे रेस्तराओं से बढ़िया गुणवत्ता का भोजन स्विगी की निर्बाध डिलिवरी के साथ उपलब्ध होगा। ‘स्विगी एक्सेस’ न सिर्फ लोगों के पसंदीदा भोजन (रेस्टोरेंट) को नए क्षेत्रों में उपलब्ध कराएगा, बल्कि यह बेहतर ग्राहक अनुभव भी मुहैया कराएगी।

स्विगी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीहर्ष मजेटी ने बताया, ‘स्विगी एक्सेस’ ने अपने उपभोक्ताओं को तेजी से विविधतापूर्ण भोजन मुहैया कराने के लिए इस सेवा की शुरुआत की है। पिछले कई सालों ने स्विगी की ‘अंतदृष्टि’ ने हमें यह समझने में सहायता की है कि हमारे शहरों के विभिन्न हिस्सों में रहनेवाले लोग अच्छे भोजन और पसंदीदा रेस्तरांओं के भोजन के लिए लंबे समय तक इंतजार करते हैं। स्विगी एक्सेस के साथ हम स्थानीय थालियों में विविधता लाते हैं और तथा गुणवत्तापूर्ण भोजन की आपूर्ति करते हैं।

उन्होंने कहा, इसी के साथ यह हमारे रेस्टोरेंट भागीदारों को नई जगहों तक और बड़े उपभोक्ता आधार तक खर्च के एक अंश पर अपनी सेवाओं के विस्तार में सक्षम बनाता है।

स्विगी एक्सेस पर आने के बारे में केवेंटर्स के अब्दुल खादर ने बताया, ‘स्विगी एक्सेस’ हमें एक नए वितरण क्षेत्र में प्रवेश करने और एक अप्रयुक्त इलाके में उपभोक्ता आधार का विस्तार करने की अनुमति देता है। साथ ही डिलिवरी खर्च में भी कमी आती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close