आधार कार्ड के बाद सरकार ने की 6 अक्षरों वाले डिजिटल एड्रेस की तैयारी
नई दिल्ली। आधार के बाद अब सरकार आपके आवासीय पते को भी डिजिटल करने की तैयारी कर रही है। डाक विभाग को इस संबंध में पायल प्रॉजेक्ट के लिए आदेश दिए गए हैं। इसमें तीन पिन कोड लोकेशन वाली प्रॉपर्टी के लिए एक 6 अक्षरों वाला डिजिटल एड्रेस दिया जाएगा।
पोस्टल एड्रेस डिजिटल होने पर पता लग सकेगा कि प्रॉपर्टी किसके नाम पर है, उसका टैक्स रिकॉर्ड भी देखा जा सकेगा और यह भी पता लग सकेगा कि उस प्रॉपर्टी पर बिजली-पानी और गैस कनेक्शन है या नहीं। सरकार यह काम ‘मैप माई इंडिया’ नाम की कंपनी के साथ मिलकर कर रही है। इस पायलट प्रॉजेक्ट की मंजूरी दिल्ली और नोएडा को दो पोस्टल पिन कोड के लिए दी गई है। इसके बाद इसका राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया जाएगा।
माना जा रहा है कि सरकार यह इसलिए कर रही है ताकि प्रॉपर्टी टाइटल और मालिकाना हक, प्रॉपर्टी टैक्स रिकॉर्ड, बिजली, पानी और गैस जैसी चीजों के उपभोग की जानकारी मिल सके।
डाक विभाग में अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल (मेल ऑपरेशंस) अभिषेक कुमार सिंह के हस्ताक्षर वाले पत्र को 27 सितंबर को मैप माई इंडिया को भेजा गया है। पत्र में लिखा है, ‘इस योजना में जुटाए गए साक्ष्यों का इस्तेमाल डाक विभाग डिजिटल अड्रेस के लिए कर सकता है। यह राष्ट्रीय स्तर के लिए प्रॉजेक्ट के लिए भी सही होगा।’