आईएसएल में पुणे की नए कोच के साथ नई शुरुआत
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के बीते सीजन में खराब प्रदर्शन से जूझने वाली एफसी पुणे सिटी शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे सीजन में अपने पुराने रिकार्ड को सुधारने और नए कोच के मार्गदर्शन में नए आयाम तय करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। पुणे ने आईएसएल के अपने अब तक के 42 मैचों में 42 गोल किए हैं जबकि 56 गोल खा चुकी है।
एफसी पुणे सिटी पिछले तीन सीजन में प्रति सीजन सिर्फ चार मैच ही जीत पाई है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे इससे बेहतर फॉर्म चाहिए।
इसलिए इस सीजन में चीजों को सही करने के लिए एफसी पुणे सिटी ने नई रणनीति अपनाई है। टीम अब आक्रामकता के साथ उतरेगी। एंटोनियो लोपेज हाबास के स्थान पर कोच बनकर आए रैनको पोपोविक ने इस सीजन के लिए काफी साफ और सीधी नीति अपनाई है जो अपनी विपक्षी टीम से एक गोल ज्यादा करना है। उन्होंने आक्रामक और आकर्षक फुटबाल का वादा किया है।
दिल्ली डायनामोज के खिलाफ 22 नवंबर को होने वाले लीग के अपने उद्घाटन मैच से पहले कोच ने कहा, हम क्या चाहते हैं, क्या कर सकते हैं और हमसे क्या उम्मीदें हैं, ये सवाल हैं। अगर इसमें गैप है, तो यह बड़ी समस्या है। हमें इन तीनों चीजों को करीब लाना होगा। मेरा अभी तक खेलने का तरीका आगे से नेतृत्व करते हुए खेलना है। मैं इंतजार करने और काउंटर अटैक पर निर्भर नहीं रहता। मैं फुटबाल जीतने के लिए खेलना चाहता हूं। आपको हमेशा अपनी विपक्षी टीम से एक गोल ज्यादा करना होता है। उम्मीद है कि हमारी शैली आकर्षक और आक्रामक होगी।
भारत आने से पहले पोपोविक ने सर्बिया, स्पेन, जापान और थाईलैंड में कोचिंग की है। 50 साल का यह खिलाड़ी अपने शानदार रिकार्ड के बाद यहां आ रहा है। स्पेन के दूसरी श्रेणी के क्लब रियल जारागोजा के वो पहले सीजन में कोच रहे थे।
हालांकि भारतीय जमीन पर पोपोविको को अभी पसीना बहाना बाकी है। उनके शानदार रिकार्ड ने एफसी पुणे सिटी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदों के बढ़ा दिया है। पोपोविक पर निश्चित तौर पर दबाव है, लेकिन नए कोच इन उम्मीदों को और हवा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, अच्छा प्रदर्शन करने का हमेशा दबाव होता है, चाहे आप किसी कोच का स्थान ले रहे हों या एक नई टीम बना रहे हो। आखिर में जीत ही चाहते हैं, चाहे आप टीम के साथ लंबे समय से हों या अभी जुड़े हों।
पोपोविक हीरो आईएसएल के ड्राफ्ट में खिलाड़ियों को चुनने के लिए मौजूद नहीं थे। वह पूर्व कोच हाबास के चयन से ज्यादा नाखुश नहीं हो सकते। पोपोविक की टीम में पिछले सीजन के शीर्ष स्कोरर मार्सिलोनो हैं। उरुग्वे के स्ट्राइकर इमिलियानो अल्फारो टीम को और मजबूती प्रदान करते हैं। डिफेंस को मजबूती देने के लिए 32 साल के सेंटर बैक खिलाड़ी राफेल लोपेज गोमेज को टीम में चुना गया है। यह खिलाड़ी गेटाफे और वालाडोलिड के साथ खेल चुका है।
पोपोविक ने कहा, मैं यहां लोगों के साथ हूं। पिछले सीजन से हमारे पास सिर्फ दो खिलाड़ी हैं। कोचिंग स्टाफ नया है। कई खिलाड़ी नए हैं। पहला लक्ष्य अच्छी टीम बनाना है, लेकिन एक चीज निश्चित है, हम हमेशा अपनी विपक्षी टीम से एक गोल अधिक करना चाहते हैं।