डेनमार्क ने फुटबाल विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया
डबलिन, 15 नवंबर (आईएएनएस)| क्रिस्टियन एरिकसन की हैट्रिक की मदद से डेनामार्क ने आयरलैंड को मात देकर अगले साल रूस में होने वाले फुटबाल विश्व कप टूर्नामेंट में अपनी जगह बना ली है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, डबलिन के अवीवा स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए मैच में डेनमार्क ने आयरलैंड को 5-1 से मात दी।
इस हार के साथ ही आयरलैंड की 2018 में रूस में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
स्टेडियम में मौजूद 51,000 दर्शकों के सामने मुकाबले के लिए उतरीं दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम था।
शेन डफी ने छठे मिनट में ही गोल दागकर आयरलैंड का खाता खोला। 29वें मिनट में आंद्रेस क्रिस्टेनसेन ने डेनमार्क के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
एरिकसन ने 32वें मिनट में डेनमार्क के लिए दूसरा गोल दागा और टीम को 2-1 से बढ़त दी।
दूसरे हाफ में डेनमार्क ने अपने खेल को तेज करते हुए आयरलैंड को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया।
एरिकसन ने 63वें मिनट में दूसरे और 74वें मिनट में तीसरे गोल के साथ अपनी हैट्रिक पूरी की।
निकलास बेंडनर ने 90वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर डेनमार्क को 5-1 से जीत दिलाई।
डेनमार्क ने पांचवीं बार फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश किया है।