दक्षिण कोरिया में 5.4 तीव्रता का भूकंप
सियोल, 15 नवंबर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया में बुधवार को भूकंप से दहल गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई। कोरिया मेट्रोलॉजिकल एडमिनिशस्ट्रेशन के अनुसार, भूकंप के झटके उत्तरी गेओंसांग प्रांत के पोहांग के तटवर्ती शहर से 9 किमी दूर महसूस किए गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 9 किमी गहराई में 36.10 डिग्री के उत्तरी अक्षांस व 129.37 डिग्री के पूर्वी देशांतर पर स्थित था।
बड़े भूकंप के पहले पोहांग सिटी में 2.2 व 2.6 तीव्रता के हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। बड़े झटके के बाद फिर 3.6 तीव्रता के हल्के भूकंप के झटके आए।
कुछ इमारतों को बाहरी तौर पर नुकसान पहुंचा है व खिड़कियां टूट गई हैं।
राजधानी सियोल सहित पूरे देश में भूकंप को महसूस किया गया। सियोल पोहांग शहर से 270 किमी दूर। दक्षिणी रिसॉर्ट द्वीपसमूह जेजु में भी झटके महसूस किए गए।
किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।