पुर्तगाल के साथ अमेरिका का दोस्ताना मैच ड्रॉ
वाशिंगटन, 15 नवंबर (आईएएनएस)| वेस्टन मैक्केनी की ओर से दागे गए गोल के दम पर अमेरिका की राष्ट्रीय टीम का पुर्तगाल के साथ मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिका की टीम पिछले माह फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही।
अमेरिकी टीम के अंतरिम कोच डेन साराचान ने इस दोस्ताना मैच के लिए युवा खिलाड़ियों का चयन किया था। इसमें कई ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने पहली बार राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।
टेक्सास के 19 वर्षीय खिलाड़ी मैक्केनी ने सी.जे.सापोंग से मिले पास को 21वें मिनट में गोल में तब्दील कर अमेरिका का खाता खोला।
अपने पदार्पण मैच मं गोल दागने वाले मेक्केनी तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले जुआन अगुडेलो ने 17 साल और लांडोन डोनोवान ने 18 साल की उम्र में अमेरिका के लिए पदार्पण मैच में गोल दागा था।
पुर्तगाल के लिए इस मैच में वितोरीनो अंतुनेस ने गोल किया। इस प्रकार यह मैच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।