Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखंड : स्कूलों में शिक्षक गैरहाजिर हुए तो उनकी अब खैर नहीं, नए एप से लगेगी लगाम

 

उत्तराखंड। उत्तराखंड में शिक्षकों की गैरहाजिरी को लेकर सरकार अब नया नियम बनाने जा रही है। दरअसल यहां स्कूलों में गैरहाजिर होने पर उनकी खैर नहीं है क्योंकि सरकार अब मोबाइल के एक एप के सहारे पर उन पर कड़ी नजर रखने की कवायत में है।
शिक्षा विभाग ने रियल टाइम अटेंडेंस (आरटीए) के लिए खास मोबाइल एप विकसित किया है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक स्कूल में आने के बाद मोबाइल एप पर सेल्फी खींचेगा जबकि जब स्कूल खत्म हो जायेगा तो लौटने की भी सेल्फी खींचनी होगी। इतना ही नहीं एप इस फोटो को खुद ही मुख्य सर्वर पर पहुंचा देगा।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस नई प्रणाली पर खुलकर जानकारी दी है। शिक्षा मंत्री के अनुसार यह एप उज्जवल एप के तहत जोड़ा जायेंगा। सरकार की कोशिश है कि यह प्रणाली जल्द से जल्द लागू किया जाये। शिक्षा प्रणाली को और मजबूत करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

इस प्रणाली से शिक्षक की गैरहजारी पर लगाम लगेंगी। शिक्षक की लोकेशन भी यह एप बताएगा। उज्ज्वल एप-प्रभारी उप शिक्षा अधिकारी ब्रजपाल सिंह राठौर के अनुसार पूरी प्रणाली जीपीआरएस से लैस है। शिक्षा विभाग के करीब 70 हजार शिक्षक, कर्मचारी और अफसरों की लॉगिन आईडी तैयार कर ली गई है। कुल मिलाकर स्कूलों में शिक्षकों की गैरहाजरी को लेकर सरकार सख्त है और वह एक्शन के मूड में हैं॥

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close