ब्राजील ग्रांप्री : पिरेली, मेक्लारेन ने चोरियों के कारण टायर परीक्षण रद्द किया
साओ पाउलो, 14 नवंबर (आईएएनएस)| पिरेली और मेक्लारेन ने साओ पाउलो में फॉर्मूला-1 सर्किट के पास हुई चोरी की घटना के कारण सुरक्षा चिंताओं के तहत टायर परीक्षण रद्द कर दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एफ-1 में टायरों के आपूर्तिकर्ता पिरेली की वैन में चोरी की कोशिश की गई थी, जिसे सुरक्षा टीम ने असफल कर दिया।
मसडीज टीम के आठ सदस्यों के साथ शुक्रवार को चोरी की वारदात हुई। बंदूक की नोक पर चोरी की गई।
इसके बाद इंटरलागोस सर्किट के स्टॉफ को भी चोरी का लक्ष्य बनाया गया था, वहीं इस सप्ताह एफआईए के अधिकारियों को भी कुछ नकाबपोश बंदूकधारियों ने रोकने की कोशिश की।
सेबेस्टियन वेट्टल ने शनिवार को ब्राजील ग्रांप्री में जीत हासिल की, वहीं विश्व चैम्पियन लेविस हेमिल्टन को चौथा स्थान हासिल हुआ।
पिरेली ने एक बयान में कहा, इस सप्ताह कई अनचाही घटनाएं अन्य टीमों के साथ हुईं। इस कारण मेक्लारेन के साथ टायरों के परीक्षण को रद्द कर दिया गया।
पिरेली ने कहा कि इस फैसले को मेक्लारेन, एफआईए और फॉर्मूला-1 के साथ साझा किया गया।