विशेष फोटो प्रदर्शनी के जरिए मनाया जाएगा इंदिरा गांधी का जन्म शताब्दी वर्ष
नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)| इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट 19 नवम्बर को एक विशेष फोटोग्राफिक प्रदर्शनी के अनावरण के साथ भारत की प्रथम व एकमात्र महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की बेहतरीन जिंदगी के यादगार पलों को लोगों के सामने पेश करेगा। इस प्रदर्शनी में गांधी से जुड़ी 200 तस्वीरें लोगों के साथ साझा की जाएंगी। इंदिरा गांधी को व्यापक तौर पर भारत के सबसे शक्तिशाली और करिश्माई राजनीतिक चेहरों में से एक माना जाता है। उनकी जिंदगी आधुनिक भारत का निर्माण करने वाली घटनाओं से गुंथी हुई एक ह्रदय विदारक कहानी है। 19 नवंबर को जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु 1 सफदरजंग रोड में जनता के लिए एक विशेष फोटो प्रदर्शन रखी जाएगी, जिसे 21 नवम्बर को जनता के लिए खोला जाएगा।
यह प्रदर्शनी 200 से ज्यादा विशेष ऐतिहासिक तस्वीरों व 44 असली वस्तुओं के साथ इंदिरा गांधी की जिंदगी और उनके समय का उत्सव मनाएगी। यह तस्वीरें, जिनमें से कुछ को जनता ने पहले कभी देखा भी नहीं है, उनकी जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करेंगी। इनमें जवाहर लाल की बेटी के रूप में उनके बड़े होने से लेकर भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधान मंत्री बनने के सालों तक की यादें हैं।
इस प्रदर्शनी का एक खास सेक्शन उनके दैनिक प्रयोग की चीजों को भी प्रदर्शित करेगा, जैसे कि उनकी असली डायरियां, पोस्ट कार्डस, किताबें, हाथों से लिखी गई चिट्ठियां और निजी सामान।
इस प्रदर्शनी के प्रमुख हाइलाइट्स में से एक होगी आनंद भवन, इलाहाबाद में 1942 में फिरोज खान के साथ उनकी शादी की रंगीन फिल्म। अन्य दुर्लभ फुटेज में 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी के संघर्ष व घोषणा को दिखाया जाएगा।
ऐतिहासिक व कला संबंधित क्यूरेशन में विशेषज्ञ दीप्ति शशिधरन और प्रमोद कुमार के.जी. द्वारा क्यूरेटेड, यह अनोखी फोटो प्रदर्शनी आईजीएमएम में शताब्दी वर्ष के उत्सव के समापन हेतु आयोजित की जाएगी।
यह प्रदर्शनी उनकी लंबी सार्वजनिक जिंदगी, भारतीय स्वतंत्रता के आंदोलन और नेहरू-गांधी परिवार की निजी तस्वीरों की लगभग 90,000 तस्वीरों के बड़े कलेक्शन में से किए गए चयन के माध्यम से भारत की सबसे प्रसिद्ध व प्रभावशाली बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।