अन्तर्राष्ट्रीय
दक्षिण कोरिया का चावल उत्पादन 37 साल में सबसे नीचे
सियोल, 14 नवंबर (आईएएनएस)| चावल के रकबे में गिरावट के कारण दक्षिण कोरिया का चावल उत्पादन 37 साल में सबसे नीचे पहुंच गया है। दक्षिण कोरिया की सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक रिपोर्ट में कहा कि इस साल चावल का उत्पादन 39,72,000 टन रहा है, जो साल 2016 के मुकाबले 5.3 फीसदी कम है।
यह साल 1980 में हुई चावल की पैदावार से 35.5 लाख टन कम है।
चावल की पैदावार में कमी का कारण साल दर साल चावल के रकबे में आई कमी है। यह 2016 में 7,78,734 हेक्टेयर था, जो 2017 में घटकर 7,54,713 हेक्टेयर रह गया।
सरकार किसानों को चावल की खेती करने तथा उसे उचित मूल्य पर बेचने के लिए प्रोत्साहित करती है।
इस साल प्रति 10 हेक्टेयर जमीन पर 527 किलोग्राम चावल की खेती की जा रही है, जो साल 2016 में प्रति हेक्टेयर जमीन पर 539 किलोग्राम थी।