राष्ट्रीय

गाजियाबाद में आप के उम्मीदवारों को धमकी

गाजियाबाद, 14 नवंबर (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि गाजियाबाद नगर निगम चुनाव लड़ रहे उसके तीन उम्मीदवारों को धमकी मिली है। इनमें महापौर पद की उम्मीदवार प्रगति त्यागी भी शामिल हैं। आप के प्रवक्ता विवेक यादव ने यहां मीडिया को बताया की पुलिस में तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गईं हैं। उन्होंने भारतीय जनता (भाजपा) पार्टी पर आप को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

विवेक के मुताबिक, प्रगति त्यागी को एक अज्ञात शख्स ने फोन कर चुनाव से नाम वापस नहीं लेने पर ‘गंभीर परिणाम’ भुगतने की धमकी दी है।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को धमकी के बारे में बताया गया है, लेकिन त्यागी को कई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि मुरादनगर के आप उम्मीदवार मुकेश गोस्वामी को गुंडे तीन बार धमकी दे चुके हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि बॉबी त्यागी नाम के एक व्यक्ति ने गोस्वामी को फोन कर बातचीत के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता से मिलकर ‘सौदेबाजी’ के लिए कहा, लेकिन उम्मीदवार (गोस्वामी) चुनाव लड़ने पर कायम रहे।

प्रवक्ता ने बताया कि दो नकाबपोश अपराधी लोनी के वार्ड संख्या-17 के आप उम्मीदवार संजय त्यागी के घर में घुस आए। पुलिस को इसकी सूचना दी गई, लेकिन वह उदासीन बनी रही।

नगर निगम के चुनावों में कुल 83 आप उम्मीदवार भाग ले रहे हैं। आप नौ अन्य उम्मीदवारों का समर्थन भी कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close