अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की-रूस के रिश्ते लगभग सामान्य : पुतिन

मॉस्को, 14 नवंबर (आईएएनएस)| रूस और तुर्की के रिश्ते एक बार फिर उसी स्तर पर सामान्य हो गए हैं, जिस स्तर पर सीरिया के ऊपर से गुजर रहे रूस के एक युद्धक विमान को मार गिराए जाने से पहले थे। दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने यह कहा।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को कहा, मैं यह कहना चाहता हूं कि हमारे रिश्ते फिर से सामान्य हो गए हैं। पुतिन ने सोची के काला सागर रेसॉर्ट में स्थित अपने अवकाश गृह पर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन

पुतिन ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार में प्रथम नौ महीनों के दौरान एक-तिहाई से भी अधिक की वृद्धि हुई है।

एर्दोगन ने कहा, क्षेत्रीय मुद्दों को सुलझाने के लिए हमारे द्विपक्षीय रिश्तों और सहयोग ने हमें साथ मिलकर भविष्य को देखने का मौका दिया है।

रूस ने हालांकि रूसी विमान को मार गिराए जाने के बाद तुर्की के कुछ उत्पादों पर लगा प्रतिबंध कायम रखा है।

रूस ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थन के लिए सीरिया में सैन्य बल की तैनाती की है, जबकि तुर्की सशस्त्र सीरियाई विपक्ष के समर्थन में है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close