अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी ने मनीला में पांच देशों के नेताओं से मुलाकात की

मनीला, 14 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत-आसियान सम्मेलन और पूर्वी एशिया सम्मेलन से पहले जापान व ऑस्ट्रेलिया समेत पांच देशों के नेताओं से मुलाकात की। मोदी ने अपनी दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेलकम टर्नबुल से मुलाकात के साथ की।

मोदी ने टर्नबुल से मुलाकात के बाद ट्वीट में कहा, आपसे मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों में नई ताकत आएगी।

टर्नबुल ने कहा कि ‘आर्थिक सहयोग, सुरक्षा और आतंकवाद रोधी उपायों पर केंद्रित ‘लाभकारी मुलाकात’ हुई।’ टर्नबुल ने अप्रैल में भारत का दौरा किया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच वृहत्त क्षेत्र में सहयोग के लिए महत्वपूर्ण संभावनाओं के मद्देनजर निकट सहयोग पर चर्चा हुई।

मोदी ने बाद में वियतनाम के प्रधानमंत्री नगुयेन जुआन फुक से मुलाकात की।

रवीश कुमार के अनुसार, दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए समान लक्ष्यों पर चर्चा की।

भारत ने वियतनाम को रियायती शर्तो पर बीते सालों में कई ऋण दिए हैं।

मोदी ने इसके बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की और इसे ‘शानदार बैठक’ बताया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, हमने भारत-जापान संबंध के जमीनी स्तर पर विभिन्न आयामों की समीक्षा की और हमारी अर्थव्यवस्था व लोगों के बीच सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की।

आबे ने वार्षिक द्विपक्षीय सम्मेलन के दौरान सितंबर में भारत की यात्रा की थी और ऐतिहासिक अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना का उद्घाटन किया था।

मोदी ने उसके बाद ब्रुनेई के सुल्तान हस्सानाल बोलकिया से मुलाकात की।

इस मुलाकात पर रवीश कुमार ने कहा, दोनों नेताओं के बीच व्यापार व निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंध विकसित करने समेत द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने को लेकर फलदायी चर्चा हुई।

मोदी ने न्यूजीलैंड की नवनियुक्त प्रधानमंत्री जेसिंदा आरदेर्न से भी मुलाकात की।

कुमार ने कहा, यह लाभकारी बैठक थी और दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने को लेकर चर्चा की।

मोदी ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते से मुलाकात की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close