पहले सीजन में ही आईएसएल खिताब का दावेदार है बेंगलुरू
नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में पदार्पण कर रही नई टीम बेंगलुरू एफसी अपने पहले ही सीजन में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। बेंगलुरू ने पदार्पण करते हुए ही आई-लीग का खिताब जीता था। वह दूसरी बार भी यह ट्रॉफी जीत चुकी है। इस बीच उसने दो बार फेडरेशन कप पर कब्जा जमाया और एएफसी कप के फाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। थोड़े बहुत भाग्य की मदद से वह इस सीजन लगातार दूसरी बार एएफसी कप का फाइनल खेल सकती थी, लेकिन ताजाकिस्तान के फुटबाल क्लब इस्तीकोल के कुछ और ही इरादे थे।
इस हार से बेंगलुरू एफसी निराश जरूर होगी, लेकिन इसने उसे और खतरनाक बना दिया है।
टीम के कोच अल्बर्ट रोका ने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि खिलाड़ियों ने इसके बारे में बात की होगी। एएफसी कप में हमने शानदार प्रदर्शन किया था। बस हम थोड़े से अभागे रहे कि लगातार दूसरी बार फाइनल में नहीं पहुंच सके।
बेंगलुरू एफसी भले ही इस साल आईएसएल में पदार्पण कर रही हो लेकिन वह इस नई शुरूआत का लुत्फ उठाएगी। उन्होंने स्पेन में प्री सीजन कैम्प भी लगाया वो भी तब जब बाकी टीमें अपनी टीम बनाने में लगी थीं। स्पेन में उन्होंने अच्छी टीमों के साथ खेला था और एएफसी कप में चार मैचों से उसे अपनी गलतियों को सुधारने में मदद मिली थी। आईएसएल में वह अपना पहला मैच घर में 19 नवंबर को मुंबई सिटी एफसी के साथ खेलेगी।
स्पेनिश कोच ने कहा, एएफसी कप के कारण हमने इस सीजन की शुरूआत बाकी आईएसएल टीमों से पहले ही कर दी थी। इससे नए टूनार्मेंट में हमें काफी फायदा होगा।
कागज पर और मैदान पर दोनों जगह बेंगलुरू एफसी एक मुश्किल टीम है। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनिल छेत्री उनके सबसे बड़े खिलाड़ी हैं जबिक रिजर्व टीम में से गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू के रहने से उनकी टीम और मजबूत हो जाती है। युवा उदांता सिहं, निशु कुमार, मालस्वाम्जुयला और डेनियल लालहिमपुई (रिजर्व टीम) को टीम ने बनाए रखा है जबकि राहुल भीके, लेनी रोड्रीग्वेज और हरमनजोत खाबर अन्य खिलाड़ियों की तरह खतरनाक साबित हो सकते हैं।
टीम में कई अच्छे विदेशी खिलाड़ी हैं। सेंटर बैक जॉन जॉनसन एक बार फिर टीम का हिस्सा हैं और टीम में मौजूदा स्पेन के खिलाड़ियों की टीम के आखिरी सदस्य। पांच और जाने-माने विदेशी नाम टीम में हैं।
स्पेन के वरिष्ठ खिलाड़ी अल्वारो रुबियो, रियल मेड्रिड के पूर्व सेंटर हाफ जुयान एंटोनियो, स्पेन की अंडर-20 टीम का हिस्सा रह चुके ब्रायूलियो,वेस्टर्न सिडनी वंडर्स के पूर्व कप्तान डिमास डेलगाडो बेंगलुरू एफसी टीम को मजबूती देते हैं।
इसमें कोई हैरानी की बाती नहीं है कि लोग बाग बेंगलुरू पर अपना दांव खेलना पसंद करेंगे, और उसे अपनी पसंदीदा टीम के तौर पर आईएसएल में देखेंगे। उनके पास बेशक आईएसएल का अनुभव नहीं है लेकिन वह अगर नए आयाम नहीं दे पाए तो एक अच्छी प्रतिस्पर्धा का महौल जरूर बना देंगे।
रोका ने कहा, अतीत में जीती गई ट्रॉफी भविष्य में काम आसान नहीं करती, हां इससे आत्मविश्वास जरूर मिलता है। अगर हमें पहले सीजन में सफलता हासिल करनी है तो हमें शुरूआत से अंत तक कड़ी मेहनत करनी होगी। फुटबाल में गांरटी नहीं होती।