अन्तर्राष्ट्रीय

आसियान में एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे ट्रंप

मनीला, 13 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को यहां 31वें दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए, जहां वह अपने साथी नेताओं के साथ सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे। समाजार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने परंपरा के अनुसार समूह में तस्वीर ख्िंाचवाई और आसियान नेताओं के साथ हाथ मिलाया। फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते उनके बगल में खड़े थे, जिनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति सोमवार देर शाम द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के साथ आयोजित हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन में अमेरिका, चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, भारत, यूरोपीय संघ, रूस, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और संयुक्त राष्ट्र के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठक होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति के आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

इस सम्मेलन में ट्रंप को उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरे से निपटने का मौका मिलेगा।

ट्रंप द्वारा दक्षिणी फिलीपींस, मलेशिया और इंडोनेशिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी के खिलाफ लड़ने के लिए क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ भी सहयोग करने की संभावना है।

दुतेर्ते के साथ उनकी मुलाकात की उत्सुकता से प्रतीक्षा की जा रही है, जो (दुतेर्ते) मादक पदार्थों के खिलाफ विवादित लड़ाई छेड़ने को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। इस लड़ाई के तहत फिलीपींस में पिछले 16 महीनों में 6,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार उनमें से 4,000 लोग पुलिस के हाथों मारे गए हैं।

आसियान शिखर सम्मेलन और उससे संबद्ध सम्मेलनों के समापन समारोह के दौरान मंगलवार को दुतेर्ते 2018 में आसियान की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग को सौपेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close