मोदी ने फिलीपींस में जयपुर फूट सेंटर का दौरा किया
मनीला, 13 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महावीर फिलीपीन फाउंडेशन का दौरा किया। इस फाउंडेशन ने प्रसिद्ध जयपुर फूट के साथ देश में हजारों दिव्यांग लोगों के पुनर्वास में मदद की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि मोदी ने मनीला के महावीर फिलीपीन फाउंडेशन में बुलकान प्रांत के नौ साल के कार्लो मिगेल सिलवानो से बातचीत की।
रवीश कुमार ने ट्वीट किया, वह (कार्लो) फिलीपींस में हजारों लोगों में से एक है, जिसे इस फाउंडेशन में भारत निर्मित जयपुर फूट लगाया गया है।
महावीर फिलीपीन फाउंडेशन जयपुर स्थित भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) का एक सहयोगी केंद्र है, जिसे जयपुर कृत्रिम फूट अंग के नाम से जानते हैं।
बीएमवीएसएस दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है, जिसने 15 लाख लोगों के कृत्रिम अंग का पुनर्वास किया है।
इस फाउंडेशन को फिलीपींस में उस समय भारतीय मूल के मनीला के मेयर रमन बगोतसिंग व बीएमवीएसएस के कार्यकारी अध्यक्ष वी.आर.मेहता ने शुरू किया था।
इस साल अकेले फिलीपींस के 757 दिव्यांग लोगों को फाउंडेशन के कार्यक्रम से लाभ मिला है।