मनीला में ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन
मनीला, 13 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार का सहारा लिया। ट्रंप यहां 31वें दक्षिण एशियाई राष्ट्र संगठन (आसियान) शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, संघर्ष में पुलिस अधिकारी और प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं, जो उस समय भड़का जब प्रदर्शनकारियों को कन्वेंशन सेंटर की ओर बढ़ने से रोक दिया गया, जहां ट्रंप सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।
अधिकांश प्रदर्शनकारी वामपंथी समूहों के थे, जो नाजी स्वातिस्क आकृति के आकार में चार हाथों वाले ट्रंप के पुतले को ले जा रहे थे। इन हाथों में मिसाइल, प्राकृतिक संसाधनों के शोषण के प्रतीक के रूप में बुलडोजर, बंदूक और पैसों का थैला था।
अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ नारे लगा रहे कुछ प्रदर्शकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर आसियान को ‘नव-उदारवाद’ और ‘निजीकरण’ के रूप में वर्णित किया गया था।
आसियान शिखर सम्मेलन की शुरुआत सोमवार को हुई। इसमें इसके सदस्य देश म्यांमार, ब्रुनेई, कम्बोडिया, फिलीपींस, सिंगापुर, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, थाईलैंड और वियतनाम भाग ले रहे हैं।