अन्तर्राष्ट्रीय
ईरान मुद्दे पर अरब लीग की आपात बैठक का आग्रह
काहिरा, 13 नवंबर (आईएएनएस)| सऊदी अरब ने ईरान द्वारा क्षेत्र में हस्तक्षेप करने का हवाला देते हुए अरब लीग से अरब देशों के विदेश मंत्रियों की तत्काल बैठक बुलाने का आग्रह किया है। अरब लीग से जुड़े सूत्र ने रविवार को सिन्हुआ को बताया, सऊदी अरब ने अगले रविवार को बैठक बुलाने का आग्रह किया है।
क्षेत्र में, विशेष रूप से सीरिया और यमन में सऊदी अरब और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के दौरान सऊदी अरब ने इस आपातकाल बैठक का आग्रह किया है।
इससे एक सप्ताह पहले ही लेबनान के प्रधानमंत्री पद से साद अल हरीरी ने ईरान और उससे संबद्ध लेबनान के हिजबुल्ला समूह पर आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था।