खेल

कीन का टीम में ना होना झटका है : कोलकाता कोच

कोलकाता, 12 नवंबर (आईएएनएस)| एटीके के मुख्य कोच टेडी शेरिंघम का मानना है कि इंडियन सुपर लीग के चौथे संस्करण के शुरुआती मैचों में फार्वर्ड रॉबी कीन का उपस्थित ना होना टीम के लिए छोटा सा झटका है।

शेरिंघम ने आईएसएल मीडिया डे के दौरान यहां संवाददाताओं से कहा, दुबई में प्रशिक्षण के दौरान उनके बाएं पांव में थोड़ी सी तकलीफ हुई। जब हम यहां वापस लौटे तो हमने उन्हें कुछ दिनों के लिए दूर रखा लेकिन तकलीफ बनी रही इसलिए अब वह इंजेक्शन ले रहे है। वह कुछ हफ्तों के लिए बाहर रह सकते है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड और टोटेनहम हॉटस्पर जैसी बड़ी इंग्लिश टीमों के लिए खेल चुके शेरिंघम ने कहा, यह एक झटका है। मैं झूट नहीं बोलूंगा। लेकिन हमारे पास 25 बेहतरीन खिलाड़ियों की टीम है और कोई अन्य खिलाड़ी उनकी जगह लेगा। मुझे यह कहने में कोई आशंका नहीं है कि टीम में अन्य खिलाड़ी रॉबी की जगह लेने कि लिए तैयार है।

कोलकाता इस सत्र का अपना पहला मैच 17 नवंबर को काच्चि में केरला ब्लास्टर्स से खेलेगी, जिसके बाद उसका सामना पुणे सिटी एफसी से होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close