एशियन कप क्वालीफायर के लिए गोवा पहुंची भारतीय फुटबाल टीम
माडगाव, 12 नवंबर (आईएएनएस)| फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मंगलवार को एएफसी एशियन कप यूएई-2019 क्वालीफायर के तहत म्यांमार के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भारतीय फुटबाल टीम रविवार को यहां पहुंच गई।
भारतीय टीम मुंबई में छह दिनों तक चले अभ्यास शिविर में हिस्सा लेने के बाद गोवा पहुंची।
भारतीय टीम ग्रुप-ए से एशियन कप क्वालीफाई करने वाली इकलौती टीम है और वह 13 अंतर्राष्ट्रीय मैचों से चल रहे जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी।
कप्तान सुनील छेत्री ने म्यांमार की टीम के बारे में कहा, जब हम उनसे भिड़ेंगे, तब पूरे देश को म्यांमार की तकनीक देखने का मौका मिलेगी। यह कहने में मुझे कोई शर्म नहीं कि यंगून में हुए मैच में वह हम पर भारी पड़े थे। हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि किर्गिजस्तान के खिलाफ 0-2 से पीछे होने के बाद उन्होंने 2-2 की बराबरी कर ली थी। यह उनकी शक्ति को दर्शाता है।
छेत्री ने कहा, यह सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन हमें अपने आप को साबित करने की जरूरत है। हम भटक नहीं सकते, हमें जीत की लय को बरकार रखना होगा।