शी वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचे
बीजिंग, 12 नवंबर (आईएएनएस)| चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग वियतनाम के डा नांग शहर में आयोजित एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद रविवार को हनोई पहुंचे।
शी का कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ वियतनाम (सीवीपी) की केंद्रीय समिति के महासचिव नगुयेन फू त्रोंग के साथ हनोई में बातचीत करेंगे और साथ ही वह अपने समकक्ष त्रान दाई कुआंग और वियतनाम की नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष नगुयेन थी किम नगान से भी मुलाकात कर सकते हैं।
यह यात्रा सीपीसी की 19वीं नेशनल कांग्रेस के तुरंत बाद हो रही है और यह त्रोंग व क्वांग द्वारा इस साल के शुरू में की गई चीन की यात्रा के जवाब में भी है।
वियतनाम में चीन के राजदूत होंग शियाओयोंग ने कहा, इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के नेताओं के पास नई परिस्थितियों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर गहराई से वार्ता होगी।