अन्तर्राष्ट्रीय
दक्षिण कोरिया व अमेरिका का साझा युद्धाभ्यास शुरू
सियोल, 11 नवंबर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप में बड़े पैमाने पर शनिवार को युद्धाभ्यास शुरू कर दिया, जिसमें तीन अमेरिकी विमान वाहक युद्धपोत हिस्सा ले रहे हैं। दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ (जेसीएस) ने कहा कि परमाणु शक्ति से संपन्न विमान वाहक युद्ध पोतों यूएसएस रोनाल्ड रीगन, यूएसएस निमिट्ज और यूएसएस थियोडोर रुजवेल्ट युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं, जो जापान सागर में मंगलवार तक चलेगा।
समाचार एजेंसी एफे ने बताया कि 10 सालों में यह पहला युद्धाभ्यास है, जिसमें तीनों विमान वाहक युद्धपोतों को शामिल किया गया है।
जेसीएस ने अपने बयान में कहा कि यह युद्धाभ्यास उत्तर कोरिया को और हथियारों के परीक्षण से रोकने के लिए है।