मेक्सिको के समुद्र तट पर फैले तेल हटा रहे मछुआरे
मेक्सिको सिटी, 11 नवंबर (आईएएनएस)| मेक्सिको के दक्षिण प्रशांत तट पर नौ अक्टूबर को फैले तेल को मछुआरे साफ कर रहे हैं, तेल के फैलने की घटना पर्यावरण पर क्या संभावित असर पड़ेगा, ये अभी स्पष्ट नहीं है। सरकारी कंपनी पेत्रोलियोस मेक्सिकानोस (पेमेक्स) के मुताबिक, ओक्साका प्रांत के सेलिना क्रूज के समुद्र के निकट पाइपलाइन को लेकर बरती गई लापरवाही का के कारण तेल फैलने की घटना हुई।
पिछले महीने तेल फैलने के बाद दक्षिण मेक्सिको में सात सितंबर को रिएक्टर पैमाने पर 8.2 तीव्रता का भूकंप आया था।
‘कोस्ता देल मार्क्स साल्टमेकर्स प्रोडक्शन कोऑपरेटिव’ के अध्यक्ष राउल गैलेगोस ने ने समाचार एजेंसी एफे को बताया, समुद्र में इतना सारा तेल हमने कभी नहीं देखा है।
गैलेगोस ने बताया कि तेल करीब छह किलोमीटर लंबे और दो किलोमीटर चौड़े क्षेत्र में फैला है, जिससे सेलिनास देल मार्क्स के मछुआरों की आजीविका पर असर पड़ने के साथ ही पर्यटन पर भी असर पड़ा है।
सफाईकर्मी सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक काम कर रहे हैं।
गैलेगोस का कहना है कि ज्यादातर तेल रेत की सतह के नीचे 30 सेंटीमीटर की परत पर है, लेकिन परंपरागत रूप से दिसंबर में समुद्र के ऊबड़-खाबड़ वाले हिस्से पैच को सामने ले आएंगे।