माटेराज्जी एक बड़ी विरासत छोड़ गए हैं : चेन्नईयन कोच
मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)| चेन्नईयन एफसी के कोच जॉन ग्रेगोरी ने कहा कि टीम के पूर्व कोच मार्को माटेराज्जी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम के लिए एक विरासत छोड़ गए हैं, जिसे कायम रखना होगा।
इटली के साथ 2006 में विश्व कप जीतने वाले माटेराज्जी को 2014 में आईएसएल की टीम चेन्नईयन का कोच बनाया गया था। उनके मार्गदर्शन में टीम ने 2015 में लीग में खिताबी जीत हासिल की थी।
ग्रेगोरी ने संवाददाताओं से कहा, हमसे काफी उम्मीद लगाई जा रही है। हम इस लीग में चैम्पियन भी रहे हैं और हमने सेमीफाइनल तक का रास्ता भी तय किया है। माटेराज्जी की विरासत को बरकरार रखना थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि वो बहुत बड़ी विरासत छोड़ गए हैं।
कोच ग्रेगोरी ने कहा, इस साल हमारे पास मार्की खिलाड़ी नहीं है, लेकिन मुझे फिर भी सफल सीजन की उम्मीद है। हम अभी कम से कम प्ले-ऑफ तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।