Main Slideराष्ट्रीय

पाकिस्‍तान ने करवाई थी गुजरात के सीएम की हत्या, हवाई हमले में प्‍लेन मार गिराया था

नई दिल्ली। कांग्रेस की ओर से ट्विटर पर करवाए गए सर्वे के बाद गुजरात के एक पूर्व मुख्यमंत्री की हत्या का मामला दोबारा सुर्खियों में हैं। दरअसल गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगरमियों के बीच कांग्रेस ने ट्विटर पर सर्वे कराया। इसमें जानने की कोशिश की गई कि किस मुख्यमंत्री को पंचायती राज का चैंपियन माना जाना चाहिए? इसके लिए 4 नाम लोगों के सामने रखे गए। इनमें आनंदी बेन पटेल, केशुभाई पटेल, बलवंत राय मेहता और नरेंद्र मोदी का नाम शामिल है।

रिजल्ट में बलवंत राय मेहता के पक्ष में आया क्योंकि उन्होंने पंचायती राज की जड़े मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान बलवंत राय मेहता के जीवन से जुड़े रहस्य सच या तथ्‍य भी सामने आने लगे ।

इनमें से एक उनकी हत्या से जुड़ा है।  बलवंत राय मेहता को पाकिस्तान ने हवाई हमले में मार गिराया था। सितंबर 1995 में  पाकिस्तान के फाइटर जेट ने मेहता के प्लेन को निशाना बनाया था। हादसा कच्छ के रण में हुआ था, उस समेय मेहता बीचक्राफ्ट नाम के प्लेन में अपनी पत्नी, 3 स्टाफ मेंबर, एक पत्रकार और 2 क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे।

दरअसल, इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का माहौल गरमा गया था और पाकिस्तान नापाक हरकतें करने की हर कोशिश में जुट गया था। सूत्रों की माने तो मेहता के कच्छ बॉर्डर पर जाने से पहले उन्हें मीठापुर में रोका गया था। इस बीच जब मेहता का प्लेन मीठापुर से निकला तो पाकिस्तानी पायलेट  कैश हुसैन ने उनके प्लेन का पीछा करनला शुरू करना दिया और उसे निशाना बनाना शुरू कर दिया।

रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्‍त पायलट हुसैन (25 साल) ने करीब 3000 फुट की ऊंचाई पर ही मेहता के प्लेन पर हमला किया था। ये यही वक्त था जब हुसैन पाकिस्तानी आर्मी की तरफ से हमले की अनुमति मिलने का इंतजार कर रहा था। जब हुसैन हमला करने जा रहा था उस समय मेहता के पायलट ने हवा में प्लेन की विंग्स हिलाकर दया मांगी थी । लेकिन हुसैन ने ऑर्डर मिलने के बाद मेहता के प्लेन पर हमला कर दिया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close