अन्तर्राष्ट्रीय

प्यूटरे रिको में आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बहाल

सान जुआन, 10 नवंबर (आईएएनएस)| प्यूटरे रिको की राजधानी सान जुआन में नई बाधाओं को दूर कर धीरे-धीरे बिजली आपूर्ति बहाल की जा रही है। प्यूटरे रिको सितंबर माह में आए तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ‘सीएनएन’ ने प्यूटरे रिको इलेक्ट्रिक पॉवर अथॉरिटी (पीआरईपीए) के एक अधिकारी फर्नांडो पडिला के हवाले से बताया कि समस्या मुख्य रूप से नॉर्थ-साउथ ट्रांसमिशन लाइन के फेल होने से आई।

पीआरईपीए के अनुसार, इस लाइन पर मशीनी समस्या थी जो किसी भी बिजली की लाइन पर हो सकती है। इसकी निगरानी और मरम्मत की जा रही है।

पीआरईपीए के कार्यकारी निदेशक कार्लोस मोनरिग ने कहा कि बिजली सुबह 11.30 बजे (स्थानीय समय) पर चली गई, जिसकी आंशिक रूप से गुरुवार की रात को मरम्मत की गई।

पीआरईपीए के प्रवक्ता कार्लोस मोनरोइग ने कहा कि 25 प्रतिशत बिजली आपूर्ति हो रही है और शुक्रवार की सुबह तक 42 प्रतिशत बिजली बहाल होने की उम्मीद है।

20 सितंबर को तूफान मारिया ने इस इलाके को बुरी तरह प्रभावित किया था और तब से प्यूटरे रिको के लोग बगैर बिजली के रह रहे हैं।

इस विनाशकारी तूफान में 54 लोगों की मौत हो गई थी और इसने द्वीप के बिजली ढांचे को नष्ट कर दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close