टखने की चोट के कारण अभ्यास मैच से बाहर हुए जेक बॉल
एडिलेड, 10 नवंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के दौरे पर गई इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। इस सूची में ताजा नाम तेज गेंदबाज जेक बॉल का जुड़ा है जो टखने में चोट के कारण शुक्रवार को यहां क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ चल रहे चार दिवसीय अभ्यास मैच से बाहर हो गए हैं। बॉल मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपने पहले बॉलिंग स्पेल में चार ओवरों के बाद ही गिर गए जिसके कारण उन्हें चोट आई।
चोट के कारण तेज गेंदबाज को दिन-रात के मुकाबले से नाम वापस लेना पड़ा और दाएं टखने में चोट की गंभीरता को जानने के लिए शुक्रवार को स्कैन भी कराना पड़ा।
इंग्लैंड के चोटिल खिलाड़ियों की सूची लगातार बढ़ती जा रही है। बॉल से दो दिन पहले तेज गेंदबाज स्टीवन फिन चोट के कारण एशज सीरीज से बाहर हो गए। टॉम कुरन टीम में उनकी जगह लेंगे। हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को भी अभी अभ्यास मैच खेलना है, वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर चल रहे हैं।
एशज सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर से ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा।