अक्टूबर में कारों की बिक्री 5 फीसदी गिरी
नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)| देश के घरेलू बाजार में कारों की बिक्री में अक्टूबर के दौरान पिछले साल के समान महीने की तुलना में 5.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। उद्योग के आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2017 के अक्टूबर के दौरान कुल 1,84,666 कारों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के अक्टूबर के दौरान यह 1,95,036 थी।
समीक्षाधीन माह में, हालांकि यात्री वाहनों की अन्य श्रेणियों में तेजी दर्ज की गई है। जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 12.44 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और कुल 79,323 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि इस दौरान वैन की बिक्री में 4.97 फीसदी की तेजी आई और कुल 15,848 वाहनों की बिक्री हुई।
कारों की बिक्री में गिरावट के कारण सभी यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में अक्टूबर के दौरान 0.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कुल 2,79,837 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के इसी महीने में कुल 2,80,677 वाहनों की बिक्री हुई थी।