राष्ट्रीय
भारत ने एक और पाकिस्तानी नागरिक को मेडिकल वीजा दिया
नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)| भारत ने स्वतंत्रता दिवस पर विदेश मंत्रालय द्वारा किए गए वादे को पूरा करते हुए शुक्रवार को एक और पाकिस्तानी नागरिक को मेडिकल वीजा जारी किया। विदेश मंत्री सुषणा स्वराज ने कराची के मुहम्मद तल्हा के ट्विटर हैंडल के जरिए आमना शमीम द्वारा किए गए अनुरोध के जवाब में ट्वीट किया, आमना, हमने आपके पिता श्री शमीम अहमद के मेडिकल वीजा को मंजूरी दे दी है।
आमना ने श्री गंगाराम अस्पताल के एक चिकित्सक के नौ अक्टूबर को लिखे पत्र को भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि मरीज के लीवर प्रत्यारोपण पर विचार किया जा रहा है।
विदेश मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा की थी कि भारत जरूरतमंद पाकिस्तानी मरीजों को मेडिकल वीजा देगा।
15 अगस्त से लेकर अब तक मेडिकल वीजा की मांग करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को मना नहीं किया गया है।