रूसी स्कीई एथलीटों पर ओलम्पिक खेलों में प्रवेश के लिए आजीवन प्रतिबंध
मॉस्को, 10 नवंबर (आईएएनएस)| डोपिंग मामले में संलिप्तता के कारण रूस के चार स्कीई एथलीटों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है। इस प्रतिबंध के कारण ये चार एथलीट अपने जीवन में कभी भी ओलम्पिक खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। रूस के क्रॉस-कंट्री स्काई फेडरेशन (सीसीएसएफआर) ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मेक्सिम वेलेगजाहिन, एलेक्सेई पेतुखोव, येवेगिनिया शापोवालोवाऔर युलिया इवानोवा को डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया है।
सीसीएसएफआर ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि डेनिस ऑस्वल्ड की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की जांच समिति द्वारा इन चारों एथलीटों पर डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का आरोप है।
इस माह की शुरुआत रूस के दो अन्य अन्य स्कीई एथलीटों एलेक्जेंडर लेगकोव और एवेग्ने बेलोव पर भी ओलम्पिक खेलों में प्रवेश पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था। इन एथलीटों को भी आईओसी की जांच समिति ने डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का आरोपी पाया था।
सीसीएसएफआर ने कहा कि वह कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में अपने छह एथलीटों पर आईओसी के प्रतिबंध के फैसले को चुनौती देगा।