दिल्ली : साहित्योत्सव में शामिल होंगे करण जौहर, ऋषि कपूर
नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)| फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता ऋषि कपूर, लेखक-गीतकार जावेद अख्तर, प्रसून जोशी के अलावा हिंदी साहित्य के कई जाने-माने लोग यहां शुक्रवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय ‘साहित्य आजतक’ में शामिल होंगे। एक बयान के मुताबिक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में महोत्सव के दूसरे संस्करण का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेल, रंगमंच और राजनीति की जानी-मानी हस्तियां भाग लेंगी।
आरिफ जकारिया और सोनाली कुलकर्णी के नाटक ‘गर्दिश में तारे’ के अलावा मामे खान और नूरां सिस्टर्स की नि:शुल्क प्रस्तुति इस साहित्योत्सव का आकर्षण होंगे।
साहित्योत्सव का हिस्सा कुमार विश्वास, पीयूष मिश्रा, चेतन भगत, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, हंस राज हंस, जयदीप साहनी, रचना बिष्ट रावत, दीक्षा द्विवेदी, मंजर भोपाली, देवदत्त पटनायक, यतींद्र मिश्राल व सुदीप नागरकर भी बनेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी वक्ताओं में से एक होंगे।