मध्य अमेरिकी नाबालिग शरणार्थी कार्यक्रम खत्म होगा
वाशिंगटन, 9 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी विदेश विभाग अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडुरास से हिंसा के चलते भाग कर आए बच्चों की मदद के लिए स्थापित मध्य अमेरिकी नाबालिग शरणार्थी (कैम) कार्यक्रम गुरुवार को ,खत्म कर देगा। ‘वॉइस ऑफ अमेरिका’ के मुताबिक, इस कार्यक्रम की शुरुआत 2014 में बराक ओबामा प्रशासन ने की थी, जिसके अंतर्गत कानूनी रूप से अमेरिका में रहने वाले कुछ माता-पिता को अपने बच्चों और योग्य पारिवारिक सदस्यों के लिए शरणार्थी पुनर्वास साक्षात्कार के लिए अनुरोध करने की अनुमति दी गई थी।
हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि शरणार्थी प्रवेश प्रक्रिया की समग्र समीक्षा के हिस्से के रूप में वह इस कार्यक्रम को खत्म करेगा।
विदेश विभाग ने बुधवार को घोषणा की थी कि इन देशों से शरणार्थी का दर्जा मांगने वाले लोग अभी भी योग्य हो सकते हैं, लेकिन उन्हें सामान्य शरणार्थी स्क्रीनिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल करना होगा।
विदेश विभाग ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक 1,500 बच्चे और योग्य परिवारों के सदस्य कैम कार्यक्रम के तहत शरणार्थी के रूप में अमेरिका पहुंच चुके हैं और 13,000 लोगों ने शरणार्थी का दर्जा पाने के लिए आवेदन किया है।