मेलबर्न : ईरानी मूल के आस्ट्रेलियाई सीनेटर संग नस्लीय दुर्व्यवहार
मेलबर्न, 9 नवंबर (आईएएनएस)| ईरानी मूल के आस्ट्रेलिया के सीनेटर पर दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों ने नस्लीय टिप्पणी की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आस्ट्रेलियन लेबर पार्टी (एएलपी) पार्टी के न्यूसाउथ वेल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनेटर सैम दस्तयारी के साथ बुधवार की रात यहां के एक बार में पैट्रियट ब्लू समूह (दक्षिणपंथी समूह) के सदस्यों ने दुर्व्यवहार किया।
पैट्रियट ब्लू द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो दिखाता है कि दस्तयारी के साथ दुर्व्यवहार करने के दौरान कुछ पुरुषों ने उन्हें घेर रखा है।
उन लोगों ने कहा, तुम आतंकवादी हो, तुम छोटे बंदर हो। तुम ईरान वापस क्यों नहीं चले जाते..आतंकवादी।
दस्तयारी ने जब उन पर जवाबी हमला किया और उन्हें नस्लवादी बोला तो इस पर उन लोगों ने कहा, इस्लाम में नस्ल क्या होता है? हम वास्तविक आस्ट्रेलियाई हैं। जरा इस आतंकवादी को तो देखो।
दस्तयारी ने गुरुवार को इस घटना के बारे में कहा कि उन लोगों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करने से पहले वह अपने परिवार से सलाह-मशविरा करेंगे।
उन्होंने आस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) रेडियो से कहा कि दक्षिणपंथी चरमवाद में वृद्धि हुई है और इससे निपटने की जरूरत है।
वहीं, प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने गुरुवार को कहा कि नस्लवाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
टर्नबुल ने कहा, दुनिया में हम सबसे ज्यादा बहुसंस्कृति वाले समाज हैं और ऐसा इसलिए, क्योंकि हमारे समाज की आधारशिला सम्मान पर टिकी है।