उप्र : मोदी की राह पर सांसद, करेंगे ‘मन की बात’
लखनऊ, 9 नवम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के सांसद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चल पड़े हैं। मोदी की तर्ज पर ही अब सांसद भी अपने कार्यकर्ताओं से ‘मन की बात’ करेंगे। इसकी शुरुआत कैसरगंज के सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह गुरुवार शाम को करेंगे। बुधवार शाम को ही अचानक एक मैसेज फेसबुक व कुछ अन्य सोशल साइट्स पर वायरल हुआ, जिसमें सांसद के मन की बात का हवाला दिया गया है।
इसमें सांसद अपने मन की बात करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर सूबे के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री और गोंडा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को आमंत्रित किया गया है।
पिछले कुछ समय से सरकार पर निशाना साध रहे कैसरगंज सांसद के इस कार्यक्रम की सूचना से जिले भर में कई तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि 10 नवंबर को शहर के गोनार्ड लॉन में भी मन की बात कार्यक्रम का आयोजन होगा।
सांसद प्रतिनिधि संजीव के मुताबिक कैसरगंज सांसद के विश्नोहरपुर स्थित आवास पर गुरुवार की शाम एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें सांसद कार्यकर्ताओं से मन की बात करेंगे।