अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान : संसद अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे को असंवैधानिक बताया

बेरुत, 9 नवंबर (आईएएनएस)| लेबनान की संसद के अध्यक्ष नबीह बेरी ने प्रधानमंत्री साद हरीरी के इस्तीफे को असंवैधानिक करार दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अपने मीडिया कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार बेरी ने बुधवार को सांसदों से कहा कैबिनेट अभी भी अस्तित्व में है और हरीरी के इस्तीफे की घोषणा से इसकी प्रकृति में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

बेरी ने कहा कि कैबिनेट सामान्य रूप में काम करना जारी रखेगी।

इस दौरान संसद अध्यक्ष ने राष्ट्रीय एकता बनाए रखने और आंतरिक शक्ति को मजबूत करने के महत्व को रेखांकित किया।

बेरी ने कहा, लेबनानी सभी संकटों से उबरने में सक्षम हैं और उनकी एकता उन्हें वर्तमान बाधाओं को भी दूर करने में सक्षम बनाएगी।

हरीरी ने शनिवार को सऊदी अरब से एक भाषण में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी जिसे लेबनान के राजनीतिक प्रतिष्ठान ने काफी आश्चर्य से लिया है।

अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वह हरीरी के लेबनान लौटने का इंतजार कर रहे हैं ताकि इस्तीफे की पुष्टि हो सके। नहीं तो वह अवैध है। जब वह मानदंडों के आधार पर इस्तीफा दे देंगे तो संसद नए प्रधानमंत्री को नामित करेगी।

संविधान के मुताबिक, एक प्रधानमंत्री द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने के बाद नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति तक सैद्धांतिक रूप से उसे कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर काम करना चाहिए।

बेरी ने हालांकि टेक्नोक्रेट्स की सरकार के गठन के विरोध का स्पष्ट संकेत दिया। उन्होंने कहा कि इस इस्तीफे ने जो राजनीतिक समस्या पैदा की है, उसका समाधान केवल राजनीतिक कैबिनेट द्वारा ही संभव है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close