शी ने ट्रंप से वार्ता की
बीजिंग, 9 नवंबर (आईएएनएस)| चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वार्ता के दौरान कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध नए ऐतिहासिक प्रारंभिक बिंदू पर हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दोनों नेताओं की मुलाकात बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में हुई।
ट्रंप बुधवार को चीन के तीन दिवसीय दौरे पर बीजिंग पहुंचे थे। उनकी पांच एशियाई देशों की यात्रा में जापान और दक्षिण कोरिया के बाद यह उनका तीसरा पड़ाव है।
शी ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच स्वस्थ संबंध बनाए रखने के लिए सहयोग ही एकमात्र विकल्प है।
दोनों देशों के बीच कोरियाई प्रायद्वीप और अफगानिस्तान सहित अन्य मुद्दों पर संचार और समन्वय मजबूत करने पर सहमति बनी।
यह ट्रंप का राष्ट्रपति के रूप में चीन का पहला दौरा है और यह इस साल शी के साथ उनकी तीसरी बैठक है।
दोनों नेताओं के बीच चीन के साथ अमेरिका के व्यापारिक घाटे पर भी चर्चा हो सकती है।