अन्तर्राष्ट्रीय
शी जिनपिंग ने ट्रंप से वार्ता की
बीजिंग, 9 नवंबर (आईएएनएस)| चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप चीन के तीन दिवसीय दौरे पर बीजिंग पहुंचे हैं। इससे पहले ट्रंप ने चीन को उत्तर कोरिया के साथ राजनयिक और व्यापारिक संबंध कम करने का आग्रह किया था।
ट्रंप पांच एशियाई देशों के तीसरे चरण के तहत बीजिंग में हैं। वह इसके बाद जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे।
यह ट्रंप का चीन का पहला दौरा है और इस साल शी के साथ तीसरी बैठक है।
दोनों नेताओं के बीच उत्तर कोरिया परमाणु संकट और चीन के साथ अमेरिका के व्यापारिक घाटे पर चर्चा हो सकती है।