दिल्ली मेट्रो में गुरुवार से बढ़ेंगे फेरे
नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली मेट्रो ने वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को ध्यान में रखते हुए अपने फेरों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।
दिल्ली मेट्रो अपने कई मार्गो पर गुरुवार से कुल 186 फेरे लगाएगी। दिल्ली मेट्रो ने बुधवार को यह जानकारी दी। ट्रेन के फेरों की संख्या बढ़ाए जाने का फैसला बड़े स्तर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है, जो वायु प्रदूषण की वजह से निजी वाहनों को छोड़कर सार्वजनिक परिवहन अपना रहे हैं।
एयरपोर्ट लाइन व रेड लाइन (रिठाला-दिलशााद गार्डेन) को छोड़कर सभी दूसरे मार्गो पर ट्रेनों के ज्यादा फेरे दिखाई देंगे।
दिल्ली मेट्रो वर्तमान में हर रोज 426 फेरे लगाती है। ग्रीन लाइन (इंद्रलोक/कीर्ति नगर-मुंडका)में 108 ट्रेनों की वृद्धि होगी व फेरों की संख्या 546 हो जाएगी। येलो लाइन (हुड्डा सिटी सेंटर-समयपुर बदली)में 22 फेरे बढ़ेंगे जो वर्तमान के 679 फेरों से बढ़कर 701 फेरे हो जाएंगे।
इसी तरह वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट-एस्कार्ट मुजेसर) पर 36 अतिरिक्त फेरे लगेंगे, जबकि ब्लू लाइन (वैशाली/नोयडा सिटी सेंटर-द्वारका सेक्टर 21) में 20 फेरे बढ़ेंगे। ब्लू लाइन सबसे व्यस्त मार्ग है।
हालांकि, दिल्ली मेट्रो ने यह नहीं बताया है कि यह अतिरिक्त फेरे कब तक जारी रहेंगे।
दिल्ली मेट्रो का यह फैसला राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के आदेश के मद्देनजर आया है। न्यायाधिकरण ने यह फैसला मौसम की स्थिति को देखते हुए लिया है।