राष्ट्रीय

बिहार : राजद, कांग्रेस ने मनाया ‘काला दिवस’, नीतीश ने दी बधाई

पटना, 8 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी लागू किए जाने के एक वर्ष पूरे होने पर आठ नवंबर (बुधवार) को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने जहां ‘काला दिवस’ मनाया वहीं कुछ समय पहले तक इनके ‘दोस्त’ रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर केंद्र सरकार को बधाई दी।

इस बीच, विपक्षी दल के नेताओं ने जहां केंद्र सरकार की नोटबंदी के खिलाफ पटना सहित राज्य के कई क्षेत्रों में प्रदर्शन किया वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस दिन को ‘कालाधन विरोध दिवस’ के रूप में मनाते हुए विपक्षी दल के नेताओं के पुतले फूंके और नोटबंदी के समर्थन में जुलूस निकाले।

राजद के नेतृत्व में बिहार के विपक्षी दल नोटबंदी को जनविरोधी करार देते हुए पटना में पैदल मार्च निकाला। पटना के ज़े पी़ गोलंबर के पास राजद, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेता और कार्यकर्ता जुटे और यहां से जुलूस की शक्ल में करगिल चौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे।

इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा, परंतु कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहे। अंत में पटना जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विपक्षी दलों ने अपना मार्च समाप्त किया।

पैदल मार्च में शामिल राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि नोटबंदी से गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि आज देश के युवा, किसान और व्यापारी वर्ग सड़क पर उतरकर इसका विरोध कर रहे हैं।

इधर, कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि नोटबंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। महंगाई बढ़ी है तथा लोग परेशान हैं।

राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्य के जिला मुख्यालयों में भी नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर केद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया और सरकार विरोघी नारे लगाए।

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी को कालेधन पर प्रभावकारी कदम बताते हुए बुधवार को इसके एक साल पूरे होने पर केंद्र सरकार को बधाई दी है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार को बधाई देते हुए लिखा, नोटबंदी से काला धन पर प्रभावकारी कार्रवाई हुई है और बेनामी संपत्ति पर भी हमला प्रारंभ हो गया है।

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने बिहार में महागठबंधन की सरकार रहने के बावजूद केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नोटबंदी का समर्थन किया था।

कहा जाता है कि इसके बाद से ही महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और जद (यू) में रार प्रारंभ हो गया था, जिसका अंत महागठबंधन टूटने के बाद ही हुआ। इसके बाद नीतीश के जद (यू) राजग में शामिल हो गया।

इधर, सीवान में नोटबंदी के एक साल होने पर राजद ने धरना दिया जबकि बांका में कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया। बेतिया, दरभंगा, अररिया और किशनगंज सहित विभिन्न जिला मुख्यालयों में भी राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया।

इधर, राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ‘काला दिवस’ मनाने के लिए हाजीपुर पहुंचे। यहां राजद द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि नोटबंदी का खामियाजा आज भी पूरा देश भुगत (झेल) रहा है। उन्होंने कहा कि लालू के राज में ही गरीबों का राज होगा।

लालू ने नोटबंदी को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि इससे छोटे-छोटे कारखाने बंद हो गए, हजारों लोग बेरोजगार हो गए।

उन्होंने कहा, अगर हमारा राज होगा तब ही गरीबों का राज होगा। हमारी सरकार फिर से चौथी पास लोगों को सिपाही बनाएगी। बिहार और देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के ‘सुशासन बाबू’ नीतीश कुमार के खिलाफ राजद जल्द ही परिवर्तन रैली करेगी।

इसके पूर्व, लालू ने ट्वीट कर लिखा, वह नोटबंदी नहीं अहंकार संतुष्टि थी, जिसमें 150 लोगों की बलि ली गई।

इधर, नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर भाजपा ने ‘कालाधन विरोघ दिवस’ मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना में कारगिल चौक पर विपक्षी नेताओं का पुतला जलाया।

भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा कि नोटबंदी का वही लोग विरोध कर रहे हैं, जिनका कालाधन बाहर आ रहा है और जिनके पास कालाधन है। उन्होंने कहा कि आज आम लोग इस नोटबंदी के साथ है, जिसका परिणाम उत्तर प्रदेश चुनाव में भी देखने को मिला।

इधर, भाजपा के नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद द्वारा ‘काला दिवस’ मनाने पर तंज कसते हुए कहा, नोटबंदी, कालाधन के खिलाफ जहां एजेंसियों की सख्ती और फर्जी कंपनियों पर छापा पड़ने से 1833 करोड़ की ऐसी बेनामी संपत्ति जब्त की गई, जो जनता को लूटकर बनाई गई थी। बेनामी संपत्ति बनाने में परिवार के छह लोगों को फंसाने वाले लालू प्रसाद को तो नोटबंदी बुरी लगेगी ही।

इसके अलावा रोहतास, मोतिहारी, दरभंगा, अररिया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर सहित विभिन्न जिला मुख्यालयों में भाजपा के लोगों ने काला धन विरोध दिवस मनाया और नोटबंदी के समर्थन में जुलूस निकाले।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close