भारत आने वाली हैं इवांका ट्रंप, जीईएस संमेलन में होंगी शामिल
नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप इस माह के अंत में हैदराबाद आने वाली हैं। बता दें कि इवांका के दौरे के दौरान शहर में भीख मांगने पर रोक लगा दी गई है। इवांका ट्रंप 28 से 30 नवंबर तक वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में शामिल होने के लिए हैदराबाद आने वाली हैं। इसके बाद 15 दिसंबर को शहर में विश्व तेलुगू सम्मलेन शुरू होगा। 5 दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हजारों तेलुगू एनआरआई पहुंचेंगे।
भीख मांगने पर होगी रोक : ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों को देखते हुए प्रशासन ने हाईटेक सिटी की सड़कों की मरम्मत और मैनहोल की सफाई भी शुरू करवा दी है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने भीख मांगने पर रोक लगा दी है। कमिश्नर का ये आदेश 11 नवंबर सुबह 6 बजे से लेकर अगले साल 7 जनवरी तक सख्ती से लागू रहेगा। आदेश जारी करते हुए कमिश्नर ऑफिस ने कहा, शहर में सार्वजनिक स्थानों और चौक-चौराहों पर भीख मांगने या बच्चे और दिव्यांग लोगों से भीख मंगवाना प्रतिबंधित है। इस आदेश की अवहेलना करते पकड़े जाने पर दंडित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था आमंत्रित : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके अगस्त में भारत आने की जानकारी दी थी। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट में लिख था इवांका ट्रंप भारत में अमेरिका के डेलिगेशन की अगुआई करेंगी जो वर्ल्ड लेवल पर महिलाओं की एंटरप्रेन्योरशिप का सपोर्ट करेगा। 26 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे पर डोनाल्ड ट्रम्प, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प और बेटी इवांका से मिले थे। बता दें कि इस मौके पर मोदी ने इवांका को भारत आने का न्योता दिया था।
जानें भारत दौरे को लेकर इवांका ने क्या कहा था : इवांका ने कहा था कि भारत में होने वाली ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में अमेरिकी डेलिगेशन की अगुआई करने और पीएम मोदी से मिलने को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। दुनियाभर के एंटरप्रेन्योर्स से मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं। बता दें कि इससे पहले भी हैदराबाद में इस तरह का कानून बनाया जा चुका है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की हैदराबाद यात्रा के दौरान शहर में भीख मांगने पर रोक लगा दी गई थी। ऐसे ही हैदराबाद में पूरी सख्ती के साथ भीख मंगवाना प्रतिबंधित किया गया है।