खेल

आरएफवाईएस में यादिविंद्र पब्लिक स्कूल की बड़ी जीत

चंडीगढ़, 8 नवंबर (आईएएनएस)| जाप्पनजोत सिंह चहल और सिद्धांतवीर गुप्ता के बेहतरान प्रदर्शन के दम पर यादिविंद्र पब्लिक स्कूल ने रिलांयस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट के जूनियर ब्वॉयज वर्ग में फुटबाल ग्राउंड सेक्टर 42 में खेले गए मैच में गर्वमेंट मॉर्डन सीनियर सैकेंडरी स्कूल एमएचसी. एमएम. के खिलाफ 8-0 से एकतरफा जीत दर्ज की है।

यादिविंद्र स्कूल के खिलाड़ियों को मैच में कभी भी परेशानी नहीं आई। उन्होंने पहले मिनट से ही अपनी विपक्षी टीम पर दवाब बनाए रखा और पांचवें मिनट में ही उसे जाप्पनजोत सिंह ने एक गोल से आगे कर दिया।

कुछ देर बाद सिद्धांतवीर ने विपक्षी टीम के गोलकीपर को छकाते हुए अपनी टीम की बढ़त को दो गुना कर दिया। इसके बाद जाप्पनजोत ने 15वें और 22वें मिनट में गोल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की और अपनी टीम को हाफ टाइम तक 4-0 से आगे कर दिया।

ब्रेक के बाद सिद्धांतवीर ने अपना जलवा दिखाया। उन्होंने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही गोल मारते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। सिद्धांतवीर ने 32वें और 37वें मिनट में गोल किए। हालांकि जाप्पनजोत का गोल का सिलसिला हैट्रिक के बाद भी नहीं रूका। उन्होंने 46वें और 53वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 8-0 कर लिया।

एक और हाई स्कोरिंग मुकाबले में मनंत के चार गोल के दम पर गर्वमेंट मॉर्डन सीनियर सैकेंडरी स्कूल (जीएमएसएसएस) सेक्टर 22 ए ने ओकरिज इंटरनेशनल स्कूल को 9-0 के विशाल अंतर से मात दी। जय प्रकाश ने नौवें मिनट में ही विजयी टीम के लिए पहला गोल दागा। छह मिनट बाद मैन ऑफ द मैच ने मनंत ने तीसरे और 15वें मिनट में गोल किए। निखिल और दीपेंद्र ने 20वें और 25वें मिनट में गोल दागे। हाफ टाइम में जीएमएसएसएस स्कूल 5-0 के स्कोर के साथ गया।

दूसरे हाफ में मनंत ने अपने खाते में तीन और गोल किए। उन्होंने 32वें, 42वें और 50वें मिनट में गोल दागे। 57वें मिनट में महेश द्वारा किए गए गोल ने स्कोर 9-0 कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close