अन्तर्राष्ट्रीय

भारतवंशी बना न्यूजर्सी का मेयर

न्यूयार्क, 8 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय मूल के दो अमेरिकी नागरिकों ने न्यूजर्सी के निकाय चुनाव में जीत हासिल की है। उनमें एक हैं होबोकेन के मेयर रवि भल्ला।

रवि भल्ला मंगलवार को न्यूयॉर्क के उपनगरीय शहर के पहले सिख मेयर के रूप में चुने गए। नगर परिषद के सदस्य और वकील भल्ला को सिख-विरोधी अभियान का निशाना बनाया गया था। पैंफलेट के जरिये कहा गया था कि पगड़ी वाले उम्मीदवार की तस्वीर के आगे अपने शहर में आतंकवाद को हावी नहीं होने देंगे।

फाल्गुनी पटेल एडिसन टाउनशिप स्कूल बोर्ड के लिए चुनी गईं। पटेल और चीनी मूल के अमेरिकी निवासी उम्मीदवार जेरी शी को मेल के जरिए निशाना बनाया गया था और कहा गया था कि दोनों को निर्वासित किया जाना चाहिए। हालांकि चीनी और भातीय मूल के निवासी शहर पर अपना कब्जा जमाने में कामयबा रहे। भल्ला और पटेल दोनों अमेरिका में पैदा हुए हैं।

दोनों उम्मीदवारों को उनके चुनावी प्रतिद्वंद्वियों की ओर से कट्टपंथी मतों के प्रचार के बावजूद भारी समर्थन मिला।

अपने खिलाफ पैंफलेट बांटे जाने पर भल्ला ने ट्वीट किया था, हम नफरत की जीत नहीं होने देंगे।

न्यूजर्सी में भारतीय मूल के कई अमेरिकी नागरिक राजनीति में सक्रिय हैं और उम्मीदवारों के लिए वे प्रभावकारी मतदाता समूह के रूप में उभर चुके हैं।

भारतीय मूल के कई अमेरिकी उम्मीदवार स्कूल बोर्ड, स्थानीय परिषद और नगर परिषदों से जुड़े हुए हैं। वे सभी उच्च पदों को पाने के प्रति प्रयत्नशील रहते हैं और उनमें से अनेक ने कामयाबी हासिल की है।

राज्य एसेंबली में सिर्फ एक भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक राज मुखर्जी हैं, जो 2014 में न्यूजर्सी नगर से चुनाव जीते थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close