अन्तर्राष्ट्रीय

आरइंफ्रा ने कुंडनकुलम 3 की चार इकाइयों के लिए सबसे कम लगाई बोली

चेन्नई, 8 नवंबर (आईएएनएस)| रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड तमिलनाडु के कुडनकुलम में दो 1,000 मेगावाट बिजली संयंत्रों के लिए न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) द्वारा तैयार इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) अनुबंध के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक संयंत्र के बैलेंस ऑफ प्लांट (बीओपी) और सामान्य सेवाओं की बोली मंगलवार को खोली गई और आरइंफ्रा ने इसके लिए 1,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। यह परियोजना 56 महीनों में पूरी की जाएगी।

देश की परमाणु बिजली संयंत्र ऑपरेटरर एनपीसीआईएल की कुडकुलम परमाणु बिजली संयंत्र में 1,000 मेगावॉट के दो संयंत्र हैं, जिसे रूसी उपकरणों से बनाया गया है।

नया निविदा कुडनकुलम में इस संयंत्र में दो और इकाइयों के लिए आमंत्रित किए गए थे। कुडनकुलम यहां से 650 किलोमीटर दूर तिरुनवेली जिले में स्थित है।

हालांकि, आरइंफ्रा के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ जानकारी देने से मना कर दिया।

कुछ समय पहले आईएएनएस से बात करते हुए केएनपीपी के साइट निदेशक एस. वी. जिन्ना ने कहा कि कुडनकुलम की आगामी तीसरी और चौथी इकाइयों के लिए कुछ उपकरण रूस से आएंगे।

उन्होंने कहा कि तीसरी और चौथी इकाई का निर्माण कार्य जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close