अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप ने उत्तर कोरियाई सीमा का औचक दौरा रद्द किया

सियोल, 8 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दोनों कोरिया को विभाजित करने वाले गैरसैन्यीकृत क्षेत्र (डीएमजे) का दौरा खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया। समाचार एजेंसी ‘एफे’ ने व्हाइट हाउस के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर काफिले ने सियोल में मध्य योंगसान सैन्य अड्डे से उड़ान भरी, जिसके पास ही एक होटल में वह रुके हैं। उड़ान के कुछ मिनट बाद ही खराब मौसम के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा।

वाशिंगटन ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि ट्रंप के दक्षिण कोरिया के दो दिवसीय दौरे के दौरान डीएमजे की यात्रा का फैसला किया गया है।

प्रेस सचिव सारा हुकाबी सैंडर्स ने कहा कि बख्तरबंद सुरक्षा के बीच ट्रंप ने वाशिंगटन और सियोल के बीच के मजबूत गठबंधन के प्रतीक के रूप में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेइ-इन के साथ सीमा पर एक अकस्मात यात्रा करने का निर्णय लिया था।

बुधवार रात तक चीन दौरे के लिए निकलने वाले ट्रंप के संदर्भ में सैंडर्स ने कहा, मुझे लगता है कि इस दौरे के रद्द होने से वह बहुत निराश हैं। क्योंकि वह इस गठबंधन की ताकत का प्रदर्शन करने के लिए यह योजना बना रहे थे।

इलाका कोहरे की मोटी चादर से ढका हुआ था। ट्रंप का हेलीकॉप्टर हालांकि गंतव्य से केवल पांच मिनट की दूरी पर था, लेकिन अचानक अधिकारियों ने यात्रा को रद्द करने का फैसला कर लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close