जर्मनी, इंग्लैंड के दोस्ताना मैच में इस्तेमाल होगा वीएआर
लंदन, 8 नवंबर (आईएएनएस)| लंदन के वेम्बले स्टेडियम में इंग्लैंड और जर्मनी के बीच खेले जाने वाले दोस्ताना मैच में वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन में खेले जा रहे किसी फुटबाल मैच में पहली बार वीएआर का इस्तेमाल हो रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल संघ बोर्ड (आईएफएबी) ने पिछले साल इस तकनीक के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। हालांकि, अभी दो साल के लिए इस तकनीक को ट्रायल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
अभी तक वीएआर का इस्तेमाल जर्मन लीग, सेरी-ए लीग और मेजर सॉकर लीग में किया जा चुका है। पिछले माह वेम्बले में आयोजित एक चैरिटी मैच में भी इस तकनीक का इस्तेमाल हुआ था, जो काफी सफल रहा था।
उल्लेखनीय है कि इस तकनीक का इस्तेमाल गोल स्कोर करने, लाल कार्ड और पेनाल्टी अवसरों की समीक्षा के लिए किया जा सकता है। जर्मन लीग में इस तकनीक के इस्तेमाल पर बहस शुरू हो गई थी। प्रशंसकों का मानना था कि इसके इस्तेमाल के कारण मैच का आनंद खराब हो रहा है।