आईएसएल : अंतिम-4 में पहुंचना नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी का लक्ष्य
नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)| इंडिय सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी की कोशिश वो करने की होगी जो वह बीते सीजन में नहीं कर पाई यानी अंतिम चार में जगह बनाना। टीम ने इस सीजन के लिए पुर्तगाल के जोआओ कार्लोस पिरेस दे डेउस को कोच नियुक्त किया है। नए कोच की कोशिश इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के सूखे को तोड़ने की होगी।
नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी आईएसएल की उन दो टीमें में से एक है, जो अब तक एक भी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है।
बीते सीजन में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने अपने प्रशंसकों से किया हुआ वादा निभाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वे दो अंक से प्लेऑफ से चूक गए थे। इस बार कोशिश रह गई कमी को पूरी करने की है।
हाईलैंर्डस नाम से मशहूर इस टीम के नए कोच की चुनौती टीम में जीत की अलख जगाने की होगी, जो निरंतरता की कमी के कारण धूमिल पड़ती दिखाई दे रही है।
स्पेन और पुर्तगाल में कोचिंग का अनुभव रखने वाले और साल 2008 से 2010 तक केप वर्डे की राष्ट्रीय टीम के कोच रहे पुर्तगाली डेउस ने कहा, मैं जीत का वादा नहीं कर सकता और मैं अच्छे फुटबाल का भी वादा नहीं कर सकता लेकिन मैं जीत के लिए भरपूर कोशिश का वादा कर सकता हूं।
डेउस अपनी प्रतिष्ठा और ताकत के दम पर अकेले कुछ नहीं हासिल कर सकते और जीत के लिए उन्हें मैदान पर क्वालिटी खिलाड़ियों की जरूरत होगी। इस लिहाज से नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी की तैयारी पूरी है। उसने खिताब की महत्वाकांक्षा मन में लिए इस साल युवाओं के बूते जुआ खेलने का मन बनाया है।
डेउस ने कहा, मुझे अपने लड़कों को अधिक से अधिक मैच जीतने के लिए तैयार करना होगा। यह अधिक से अधिक जीत और अधिक से अधिक अंकों का खेल है। हमें क्या करना है, यह समझने के लिए अधिक माथापच्ची की जरूरत नहीं।
डेउस हीरो आईएसएल के लिए बिल्कुल नए हैं लेकिन वह इस बात से अनभिज्ञ नहीं कि भारत में किस तरह की फुटबाल खेली जाती है और बाकी चीजें कैसे तय होती हैं। इन सब बातों को लेकर डेउस ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है।
कोच ने कहा, यह 18 राउंड की लीग है और फिर इसके बाद चार प्लेऑफ मैच हैं। मेरे लिए यह नए तरीके का टूर्नामेंट है। मैंने अभी से इसके बारे में पढ़ना और अपने आप को तैयार करना शुरू कर दिया है।
नार्थईस्ट युनाइटेड के विदेशी खिलाड़ियों के सामने भी यह मुश्किल काम है। ब्राजील के स्ट्राइकर डानिवो लोपेज और कोलंबिया के लुइस अल्फोंसो इस लीग में अपने अविश्वसनीय गोल करने के रिकार्ड के साथ आ रहे हैं और उन्हें यहां भी अपने रिकार्ड के मुताबिक प्रदर्शन करना होगा। इनके अलावा कैप वर्डेन के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ओडायर जूनियर पर भी सभी की निगाहें होंगी जो डेउस और उरुग्वे की जूनियर टीम के कप्तान मार्टिन दामियन डिएज पेना के मार्गदर्शन में खेलते आए हैं।